रविवार, सितम्बर 24, 2023

Helpline Number:- 9425-888-733

Introduction to Gairatganj नगर का परिचय

4 ग्राम पंचायतों (टेकापार, गेरतपुरा, गेहुरास और गैरतगंज) के समावेष के बाद गैरतगंज शहर की नगर परिषद के रूप मे स्थापना 2009 को हुई थी।गैरतगंज बीना नदी के किनारे पर स्थित है। शहर 15 वार्ड में विभाजित है। नगर पंचायत के रिकॉर्ड के अनुसार नगर का क्षेत्रफल लगभग 5 वर्ग किमी है, लेकिन भू-उपग्रह इमेजरी पर सहलाकार फर्म की अनुभवजन्य गणना के अनुसार नगर क्षेत्र लगभग14.60 वर्ग किमी है।
शहर के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा कृषि संबंधित गतिविधियां हैं।

Location and Climate of Gairatganj स्थिति तथा क्षेत्रीय जुडाव

गैरतगंज एक छोटा शहर तथा नगर परिषद है जो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है। यह भोपाल के पूर्व में 98 कि.मी. दूर स्थित है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 86 A के किनारे जो इसे भोपाल तथा सागर से जोडता है तथा बीना नदी के किनारे स्थित है। समीपतम हवाईअड्डा भोपाल है तथा समीपतम रेलवे स्टेशन विदिशा है।

Connectivity to Gairatganj जिले की रुपरेखा - रायसेन

रायसेन जिला मध्यप्रदेश के मघ्य भाग में स्थित है। यह जिला उत्तर में 22.47 तथा 23.33 लेटीटयूड एवं पूर्व में 77.21 तथा 78.49 लांगीटयूड के मध्य स्थित है। यह पश्चिम में सीहोर जिले, उत्तर में विदिशा जिले, पूर्व तथा दक्षिण पूर्व में सागर जिले, दक्षिण पूर्व में नरसिंहपुर जिले तथा दक्षिण में होशंगाबाद तथा सीहोर जिले से घिरा है। जिले का कुल क्षेत्रफल 8395 वर्ग कि.मी. है जो राज्य के 1.93 प्रतिशत हिस्से को समावेषित करता है।
जिला रायसेन 5 उप-विभागों में बंटा हुआ है। ये 5 उप विभाग हैं रायसेन, औबेदुल्लागंज, गोहरगंज, बेगमगंज तथा बरेली। ये 5 उपविभाग आगे 7 विकास खण्डो में बंटे हुए हैं। इस जिले में 8 तहसील हैं जो इस प्रकार हैं- रायसेन, बेगमगंज, सिलवानी, बाडी, गोहरगंज, औबेदुल्लागंज, बरेली तथा उदयपुरा।
© 2018 नगर परिषद् गैरतगंज